
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। तीन आतंकियों मौत के बाद एक आतंकी ने समर्पण कर दिया है जिसका नाम तौसीफ अहमद बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक इस मुठभेड़ से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस को यह जानकारी मिली की शोपियां में अल-बदर के चार नए भर्ती किए हुए स्थानीय आतंकी घेरे में हैं। जिसके बाद उनकी तलाशी अभियान चलाई गई, जिसमें दो आतंकी ढेर हुए। फिलहाल तलाशी अभियान अभी भी जारी है।