बंगाल हिंसा के विरोध में आज भाजपा करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद को जहां ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगी वहीं दूसरी ओर राज्य में भड़के हिंसा के विरोध में भाजपा आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी।
भाजपा के द्वारा यह विरोध प्रदर्शन सभी मंडलों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।
बता दें की बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी आज बंगाल दौरे पर हैं और बीते कल कोलकाता के आस पास के उन डिस्ट्रिक्ट जहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मारपीट की गई थी उनके परिजनों से मुलाकात की है। साथ हीं जेपी नड्डा बीजेपी ने कार्यालयों का भी दौरा किया है जहाँ चुनाव परिणाम के बाद आगजनी और तोड़फोड़ की गई है।