पद्म श्री सम्मान से सम्मानित डॉ मानस बिहारी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

पद्मश्री सम्मान से सम्मानित वैज्ञानिक डॉ. मानस बिहारी वर्मा का दिल का दौरा पड़ने की वजह से 78 साल की उम्र में निधन हो गया। बिहार के दरभंगा के रहने वाले वैज्ञानिक डॉ. मानस बिहारी वर्मा सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ‘तेजस’ के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है। साथ हीं वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सहयोगी भी रह चुके थे। डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन से सेवानिवृति के बाद वह समाज सेवा से जुड़े रहे थें ।
डॉ. मानस बिहारी वर्मा के निधन पर बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने उनकी दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों को धैर्य, साहस एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।