
आपका साथ और विश्वास से ‘डिजिटल वूमेन’ का सफर आज हुआ एक साल का
आज 5 मई है। ठीक एक वर्ष पहले आज की तारीख को हमने ‘डिजिटल वूमेन’ न्यूूज पोर्टल के माध्यम से हम आपसे जुड़ने की शुरुआत की थी । कुछ अलग करने के इरादेेेे से हमारी टीम ने 5 मई 2020 को निष्पक्ष एवं साफ-सुथरी खबरों, विशेष स्टोरी और तथ्यपरक आर्टिकल के साथ डिजिटल वूमेन न्यूज का ‘सफर’ शुरू किया था। चंद महीनों बाद ही आपकी मिली ढेरों प्रतिक्रियाओं (फीडबैक) ने हमारा हौसला बढ़ाया । हमने अपने न्यूूज पोर्टल में शुरुआत से ही देश और विदेश की महिलाओं को अग्रणी स्थान दिया है एवं साथ ही ऐसी महिलाएंं जिन्होंने समाज को प्रेरित किया और अन्य महिलाओं को आगे बढ़ने की राह दिखाई, ऐसी प्रेरणादायक स्टोरी को प्राथमिकता देना प्रारंभ से ही हमारा उद्देश्य रहै है । पिछले वर्ष 2020 में जब कोरोना काल के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में चारदीवारी में कैद हुई तब हमने प्रवासी मजदूर की होने वाली दिक्कतों एवं महिलाओं की पीड़ा पर हमारे पोर्टल (DW News) ने प्रमुखता से खबरें दिखाई । इसके साथ हमारी टीम लॉकडाउन के सब कुछ बंद हो जाने के बाद भी अपने बुलंद हौसलो के साथ सड़कों के किनारे दुकान और रेहड़ी लगाकर अपने घर का खर्चा चलाने वाली उन महिलाओं से सीधी जुड़ी एवं उनकी स्थिति को सबके सामने लाने की कोशिश की। डिजिटल वूमेन न्यूज के हजारों व्यूवर्स का भरोसा हमें लगातार आगे बढ़ने और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरीत करता हैं। आपके पसंदीदा पोर्टल को एक वर्ष पूरा होने पर हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं । खबरों और सुझावों के साथ नए-नए आइडिया पर आपका फीडबैक हमें और मजबूती प्रदान करता है । अब आप अपने पसंदीदा डी डव्लू न्यूज’ को जल्द ही नए ‘कलेवर’ के साथ देखेंगे । इसी आशा के साथ DW News आपकी उम्मीदों और विश्वास पर हमेशा खरा उतरने की आगे व भरपूर कोशिश करेगा । डिजिटल वूमेन की खबरों पर आपका हर दिन फीडबैक हमें आगे बढ़ने का उत्साह बढ़ाता रहेगा ।
साथ ही हम अपने सभी पाठकों एवं व्युर्स को तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं एवं आशा करते है कि हम आपके विश्वास पर ऐसे ही खरा उतरते रहे।