कोरोना काल में गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें अब इस हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराएं

देश में कोरोना महासंकटकाल को देखते हुए गर्भवती महिलाओं के लिए अब एक नई पहल शुरू की गई है। अब उन्हें अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा । कोरोना की दूसरी लहर में अस्पतालों में अफरातफरी का आलम है। कोरोना संक्रमितों की भारी तादाद के चलते गैर कोविड मरीजों को अपना इलाज कराने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक अनूठी पहल की है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। इस हेल्पलाइन नंबर ( 9354954224 ) के जरिए गर्भवती महिलाएं आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता हासिल कर सकती हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी से अभी भी दुनिया उबर नहीं पाई है। पिछले साल लोग लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में रहे। इस दौरान बच्चे और महिलाओं को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग में महिलाओं की स्वास्थ संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह व्हाट्सएप नंबर जारी किया है । अब गर्भवती महिलाएं इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकती हैं ।