Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Afghanistan: Car bomb Kills At Least 30, Wounds Dozens in eastern Logar province

अफगानिस्तान में धमाके में 30 लोगों की मौत, दर्जनों लोग घायल

अफगानिस्तान में शुक्रवार शाम एक कार बम धमाके में लगभग 30 लोगों की मौत की घटना सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका प्रांत के पूर्व प्रमुख के घर के और एक अस्पताल के पास एक कार में हुआ। इस धमाके में करीब 60 लोग घायल भी हुए है। मिले जानकारी के अनुसार यह धमाका ठीक उस वक्त हुआ जब लोग एक गेस्टहाउस में पवित्र रमजान में अपना उपवास तोड़ रहे थे। घायलों में हाईस्कूल के छात्र थे जो अपने विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए राजधानी जा रहे थे। साथ कुछ लोग सरकार समर्थक मिलिशिया के सदस्य भी थे जो किसी हवाई यात्रा के लिए इंतजार कर रहे थे।
फिल्हाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कार धमाके के पीछे कौन था। अधिकारियों को तालिबान पर शक है। लेकिन तालिबान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Relates News