
3 साल बाद झारखंड जेल से रिहा हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव

3 साल की सजा काटने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज झारखंड के दुमका कोषागार से रिहा हो गए हैं। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर निकले हैं। बता दें कि लालू प्रसाद यादव अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से सजा काट रहे थे। इस मामले में लालू प्रसाद यादव को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने सात-सात साल की सजा सुनाई थी। लेकिन लालू प्रसाद ने जमानत के लिए आधी सजा पूरी करने का दावा करते हुए याचिका दायर की थी। इस मामले में सीबीआई की अदालत ने लालू प्रसाद को सात-सात साल की सजा दो अलग अलग धाराओं में सुनाई थी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने दावा किया था कि वह आधी सजा पूरी कर चुके हैं।