महामारी के दौर में सिख समाज की अनूठी पहल, शुरु की निशुल्क ऑक्सीजन की लंगर सेवा

कोरोना महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन के लिए दर दर भटक रहे लोगों के लिए एक बार फिर से सिख समाज ने अनूठी सेवा शुरू की है। श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड ने शहर के सभी गुरुद्वारों, सिख समाज के धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सहयोग से मंगलवार को ऑक्सीजन लंगर सेवा की शुरुआत की है।
इस सेवा के लिए गुमटी नंबर पांच स्थित गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ की लाइब्रेरी के बाहर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए नौ बेड का निशुल्कऑक्सीजन लंगर लगाया गया है। बता दें की श्री गुरू सिंह सभा ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहा है, जिन्हें लाख प्रयासों के बाद भी अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा और वे ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यहां उन्हें तीन से चार घंटे तक ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद तीमारदार अस्पताल में बेड मिलते ही भर्ती करा सकते हैं।
यह सेवा ऑक्सीजन संकट खत्म होने तक रोजाना सुबह 10 से शाम छह बजे तक निशुल्क चलेगी।