

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए आज राज्य की प्रस्तावित मंत्रीमंडल की बैठक में प्रदेश में सशर्त लॉकडाउन पर फैसला हो सकता है। सूत्रों की माने तो राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई मंत्री प्रदेश में लॉकडाउन के पक्ष में हैं लेकिन इसका फैसला आज मंत्रिमंडल की बैठक में होगा। बता दें कि इस से पहले उत्तराखंड सरकार में एतिहात के तौर पर राज्य में शादी समारोह और संस्कार को लेकर 50 लोगों की उपस्थिति कर दी है। साथ हीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया जा चुका है।