
कोरोना के महामारी के इस दौर में कहीं दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है, तो कहीं कई हाथ आगे बढ़कर मदद के लिए सामने आ रहे हैं। इस बीच आज हिमाचल सरकार ने हर रोज ऑक्सीजन के एक हजार सिलिंडर रीफिल कर दिल्ली सरकार को देने की बात कही हैं। हिमाचल में कालाअंब की कंपनी ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी। इसके लिए मंगलवार से यानी कल से दिल्ली सरकार अपनी गाड़ियों में जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन ले जा सकेगी। हिमाचल सरकार ने सभी आठ कंपनियों को तीन शिफ्टों में ऑक्सीजन का उत्पादन करने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया था कि अगर उनके पास ऑक्सीजन है तो वह दिल्ली की मदद करें। जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आग्रह को स्वीकार करते हुए ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति करने के लिए सहमति दी है।