पीएम मोदी से सीडीएस रावत ने की मुलाकात, जल्द हीं सेना के रिटायर चिकित्सा अधिकारी भी कोराना ड्यूटी में किया जा सकता है तलब

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाॅफ जनरल बिपिन रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में जनरल बिपिन रावत ने पीएम मोदी से महामारी से निपटने के लिए सेना की तैयारियों और शुरू किए गए कार्यों की समीक्षा की।
पीएमओ के अनुसार सीडीएस रावत ने पीएम मोदी को बताया कि बीते एक-दो साल में सेना से समय पूर्व रिटायरमेंट लेने वाले चिकित्सा अधिकारियों को भी उनके मौजूदा निवास के आसपास के कोविड सेंटर में सेवाएं देने के लिए तलब किया जा रहा है।पीएमओ के अनुसार सेना के अन्य रिटायर चिकित्सा अधिकारियों से भी आग्रह किया गया है कि वे इमर्जेंसी हेल्पलाइन के जरिए परामर्श सेवाएं देने के लिए उपलब्ध रहें।