कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि अभी वह होम आइसोलेशन में हैं। राहुल पिछले कई दिनों से केरल, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु चुनाव में रैलियां कर रहे थे। दो दिन पहले ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियों को रद कर दिया था। साथ ही राहुल गांधी ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से बंगाल में प्रचार को खत्म करने की अपील की थी । इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी क्वारंटाइन हो गए हैं। बता दे सोमवार को ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली में 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है। जो कि 26 अप्रैल तक जारी रहेगा । इस बीच दिल्ली में बाहरी प्रदेशों के लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है।