
महाराष्ट्र पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीबीआई आज करेगी पूछताछ

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख आज यानी 14 अप्रैल को लेटर बम के मामले में सीबीआई के सामने होंगे। इस दौरान अनिल देशमुख से मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूछताछ करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को भ्रष्ट्राचार के आरोपों का जवाब देने के लिए बुलाया है। इस पूछताछ के दौरान सीबीआई के अधिकारी उनसे मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा लगाए गए आरोपों के सिलसिले में सवाल-जवाब करेंगे।