Sat, September 30, 2023

DW Samachar logo

Congress launches INC TV on Ambedkar Jayanti – INC TV will start airing shows from April 24

INC TV डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म की शुरुआत 24 अप्रैल से

संविधान निर्माता, बाबा साहेब, भीमराव अंबेडकर की 130वीं जन्म जयंती की देशवासियों को शुभकामनाएं।

आज बाबा साहेब की जन्म जयंती भारत के संविधान और संवैधानिक अधिकारों का उत्सव है। बाबा साहेब की जयंती दासता, रूढ़िवादिता और अंधविश्वास के खिलाफ एक संपूर्ण क्रांति का भी उत्सव है। बाबा साहेब की जयंती बगैर किसी दबाव और प्रलोभन के अभिव्यक्ति की आजादी का भी उत्सव है।

आज जब देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर मोदी सरकार द्वारा एक पूर्व नियोजित हमला बोला जा रहा है, तो उनका यह कथन आज के संदर्भ में और भी प्रासंगिक है:-
‘‘अज्ञानता से भय पैदा होता है, भय से अंधविश्वास पैदा होता है,
अंधविश्वास से अंधभक्ति पैदा होती है, अंधभक्ति से आदमी का विवेक शून्य हो जाता है,
और जिस आदमी का विवेक शून्य हो जाता है, फिर वह आदमी इंसान नहीं, मानसिक गुलाम हो जाता है,
इसलिए अज्ञानी नहीं, ज्ञानी बनो।’’

आज अंधविश्वास और अंधभक्ति के चौतरफा अंधेरे में, विवेकहीनता और मानसिक गुलामी के वातावरण में,
एक अहंकारी शासक के जबरन थोपे जा रहे स्तुतिगान व व्यक्ति पूजा के माहौल में,
और… अभिव्यक्ति की आजादी को कंस की तरह बेड़ियों में जकड़ दिए जाने के युग में,
INC TV डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म इस अंधविश्वास, अंधभक्ति, विवेकहीनता और अभिव्यक्ति की आजादी पर लगी गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने की एक छोटी सी शुरुआत है, जो महात्मा गांधी की सोच के अनुरूप है।

Relates News