
रमजान को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए जारी किए कई दिशा निर्देश

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए कर्नाटक राज्य सरकार ने राज्य मे रमजान के महीने को लेकर कई दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार राज्य में कंटेनमेंट जोन में स्थित मस्जिदें तब तक बंद रहेंगी जब तक इलाके को कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं कर दिया जाता है।साथ हीं नवाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटने पर प्रतिबंध लागू रहेगा। लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए एतिहात के तौर पर मास्क पहनना और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ हीं राज्य के सभी मस्जिदों के प्रवेश द्वार पर एक प्रशिक्षित वॉलंटियर को तैनात किया जाएगा जो लोगों के तापमान की जांच करेगा।