
हरिद्वार में दो दिनों तक चलने वाला कुंभ शाही स्नान आज से शुरू, लाखों की भीड़ में श्रद्धालु पहुंचे

देश में कोरोना महामारी के बीच आज हरिद्वार में दो दिनों का 12 से 14 अप्रैल तक शाही स्नान शुरू होने जा रहा है। इस स्नान को लेकर पूरा कार्यक्रम जारी किया जा चुका है।
शाही स्नान पर सभी 13 अखाड़े मां गंगा में स्नान करेंगे, जिसमें सात संन्यासी अखाड़े और तीन बैरागी अखाड़े तथा तीन वैष्णव अखाड़े भी शामिल हैं। ये स्नान हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर होगा, जहाँ प्रशासन द्वारा शाही स्नान को लेकर चाक चौबंध व्यवस्था की गई हैं।
बता दें कि कुंभ के शाही स्नान के लिए रविवार शाम तक हरिद्वार में लगभग सात लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।