
दिनांक- 12 अप्रैल 2021
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – सोमवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- अमावस्या
नक्षत्र – रेवती
योग – वैधृति
करण- नाग
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌹आज का व्रत व विशेष:- सोमावती अमावस्या (सोमवारी) व्रत एवं पंचक (भदवा) समाप्ति आज दिन के 11:14 ।
🌷आनेवाला व्रत:- वसन्तनवरात्र , कलश स्थापना व भारतीय नववर्ष – मंगलवार
🌼दिनमान – 12 घंटा 40 मिनट व शेष रात्रिमान
🌓अर्धप्रहरा (दिन का) – प्रातः 7:15 से 8:50 एवं अपराह्न 3:10 से 4:45 तक
🌞पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
भगवान शिव जी के सहचर नन्दी जी ने वानर सेना के हाथों मृत्यु होने का शाप रावण को दिया था
🌚 राहु काल :- प्रातः 7:35 से 9:10 बजे तक
🌺🌼सुविचार🌼🌸
जो कह दिया, वह शब्द थे, जो नहीं कह सके, वह, अनुभूति थी और जो कहना है, फिर भी नहीं कह सकते, वह मर्यादा हैै।