
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित एवं धीमी गति से हो रही टीकाकरण पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि जिस गति से देश में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है उस गति से देश के 75% आबादी को वैक्सीन लगने में सालों लग जाएंगे।
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री लिखे पत्र की कुछ खास बातें:
- कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर तुरंत मोरेटोरियम लाये।
- सभी के लिए टीकाकरण की व्यवस्था लागू करें।
- टिका बना रही कंपनियों को और ज्यादा टिका बनाने के लिए सभी जरूरी चीजें जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए।
- अन्य वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों की सभी नियमों एवं दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अप्रूवल प्रक्रिया में तेजी लाई जाए।
- कोरोना टिका के वितरण की पूरी प्रक्रिया राज्य सरकार पर छोड़ दिया जाए।
- कोरोना की दूसरी लहर में देश में कोरोना की चपेट में आये सभी गरीब लोगों को सीधे रूप से सरकार द्वारा आर्थिक मदद पहुँचाई जाए ।