Chhattisgarh: Deadly Maoist Attack, 15 Jawans missing, 5 Dead and 30 in hospital
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 15 जवान लापता
छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में बीते शनिवार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे और 30 जवान घायल हो गए थे। वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में 15 जवानों के लापता होने की भी खबर है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है। इस हमले में घायल हुए 23 जवानों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है तो वहीं सात जवान रायपुर के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं।