Bihar: COVID19 surge schools shuts again in Bihar
बिहार सरकार का बड़ा फैसला 12 अप्रैल तक सभी स्कूल बंद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला लेते हुए 4 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक राज्य के सभी स्कूल को बंद करने का निर्देश जारी किया है। वही राज्य में प्रायोजित सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम रद्द के आदेश दिए गए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जारी हुआ आदेश में श्राद्ध में 50 एवं शादी समारोह में 250 लोगों से अधिक के शामिल होने पर पाबंदी लगाई गई है वहीं सार्वजनिक स्थलोन पर भीड़ नही लगाने एवं सरकारी कार्यालय में बाहरी लोगों के प्रवेश को भी बर्जित किया गया है।
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने जिला प्रशासन को सरकारी कार्यालय के प्रधान कार्य अवधि की सीमा निर्धारण करने का अधिकार दिया है। जिसके फलस्वरूप जिला प्रशासन सरकारी कार्यालय की कार्यावधि का निर्धारण करेगा।