
नोएडा के शॉप्रिक्स मॉल के स्पा सेंटर में चल चल रहे देह व्यापार का भांडा फोड़

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल के निर्वाणा स्पा एंड सैलून में पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार रात छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापार को उजागर किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के दो संचालकों गुफरान खान और अखिलेश और 7 ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही वहां काम करने वाली 14 लड़कियों को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान मौके से काफी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बता दें की पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सूचना स्थानीय थाना कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस को नहीं दी थी। आशंका जताई जा रही है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से यह देह व्यापार चल रहा था। पुलिस के उच्च अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।