Maharashtra: Four Policemen Injured In Attack By Sikh In Nanded (Video)
महाराष्ट्र के नांदेड़ में होला मोहल्ला रोकने दौरान हिंसा, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला
महाराष्ट्र के नांदेड़ में होला मोहल्ला में पुलिस के रोकने दौरा आक्रोशित भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।दरअसल नांदेड़ में सचखंड हजूर साहिब गुरुद्वारे में होली के मौके पर प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में होला मोहल्ला का आयोजन कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब से करने की सलाह दी गई थी,जिसके अंतर्गत अत्यधिक भीड़ जमा नहीं हो, इसलिए गुरुद्वारे के गेटों पर ताले लगा दिए गए थें। दोपहर तक गुरुद्वारे में सारे धार्मिक अनुष्ठान व होली शांतिपूर्वक मनाई गई, लेकिन होला मोहल्ला प्रतीकात्मक रूप से निकालते समय भारी भीड़ गुरुद्वारा परिसर में जमा हो गई। कुछ लोगों ने गुरुद्वारे के गेट के ताले तोड़ दिए, जिस वजह से जुलूस रास्ते पर आ गया। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस अधीक्षक पर तलवार से जानलेवा हमला किया है। वहीं, कई पुलिसकर्मी भीड़ के हत्थे चढ़ गए। इस घटना में चार पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। साथ ही इस दौरान भीड़ ने 4 पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंंचाया है।
1 टिप्पणी »