
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में महिला का मुख्य न्यायाधीश को पत्र, कहा जान का खतरा

कर्नाटक पूर्व मंत्री रमेश जरकीहोली से जुड़े कथित सेक्स स्कैंडल में एक और नया मोड़ आ गया है। इस मामले में एक असत्यापित चिट्ठी सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है की वीडियो में कथित तौर पर नजर आई महिला ने इस चिट्ठी के जरिए कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से मामले की जांच अपनी निगरानी में कराने का अनुरोध किया है।
उच्च न्यायालय ने महिला के शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद एसआईटी ने महिला की सुरक्षा के लिए आठ सदस्यीय टीम का गठन किया है। महिला ने पत्र में कहा, ‘जरकीहोली बेहद प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह पहले भी मुझे सार्वजनिक रूप से धमकी दे चुके हैं कि वह अपने खिलाफ आरोपों को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।