Odisha: Woman Poisons Three Children, Two Died
ओडिशा में मां ने अपने बच्चों के साथ खाया जहर, दो की मौत

ओडिशा की भुवनेश्वर के बाहरी इलाके के गाँव में एक माँ अपने तीन बच्चों को कथित तौर पर जहर दे कर बाद में खुद भी जहर खा लिया। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई और एक बच्ची की हालत काफी नाजुक है और उसका इलाज कटक के एक अस्पताल में जारी है।
सूत्रों के अनुसार ममहिला दिहाड़ी मजदूर के तौर पर कार्य करती है, और मृतक बच्चों की उम्र तीन साल और साढ़े चार साल थी।
फिल्हाल इस मामले की जांच की जा रही है कि महिला ने बच्चों को जहर क्यों दिया और खुद भी जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया।