Maharashtra: 9 Dead In Major Fire At COVID-19 Hospital in Bhandup
मुंबई के भांडुप में मॉल स्थित एक अस्पताल में लगी आग, 9 मरीजों की मौत

मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित एक मॉल में स्थित कोविड अस्पताल में आग लगने से कोविड-19 के नौ मरीजों की मौत होने की घटना सामने आई है। वहीं, 70 अन्य मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल सनराइज अस्पताल में कल आधी रात के कुछ देर बाद आग लग गई। यह अस्पताल पांच मंजिला मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है। हादसे के वक्त कोविड-19 के मरीजों के अलावा और भी कई मरीज अस्पताल में थे। जहाँ इस घटना में नौ मरीजों की मौत हो गई। फिल्हाल अभी आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन माना यह जा रहा है कि ऑक्सीजन का सिलेंडर फटने से आग भड़क गई। इस दौरान दमकल की 20 गाड़ियों और पानी के 15 टैंकरों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।