COVID19: All Educational institutions in Himachal to remain closed till April 4
हिमाचल सरकार ने 4 अप्रैल तक राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को किया बंद

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य के स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान चार अप्रैल 2021 तक बंद करने का निर्णय लिया है। इस दौरान प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक और अन्य स्टाफ आते रहेंगे। साथ हीं इस दौरान 10 वीं और 12वीं के छात्र स्कूल आते रहेंगे।
जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं उनमें भी छात्र और स्टाफ आएजनक। बोर्डिंग स्कूलों में होस्टल सुविधा जारी रहेगी।
प्रदेश सरकार ने होली को देखते हुए यह भी ऐलान किया है कि होली में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही अपने परिवार के साथ होली मनाएं। होली के सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे।