
हरिद्वार कुंभ में अब श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाना होगा

जैसे-जैसे पूरे देश भर में कोरोना महामारी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है वैसे अब हरिद्वार महाकुंभ को लेकर उत्तराखंड सरकार ने नियम सख्त कर दिए हैं। जबकि पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बेरोकटोक आने की छूट दे दी थी । पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार कुंभ के दौरान रोजाना 8 से 10 लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं । इसी को ध्यान में रखते हुए तीरथ सरकार ने अब नए नियम बनाए हैं। बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा । ओम प्रकाश ने कहा कि हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए है कि जो भी हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए आएगा वह अपनी 72 घंटे पहले की कोविड- नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएगा। आपको बता दें कि 1 अप्रैल से हरिद्वार कुंभ का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। ऐसे में हरिद्वार कुंभ में स्नान के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं लेकिन कोविड-19 मारी के चलते इस बार हरिद्वार कुंभ 4 महीने की जगह एक महीने का ही निश्चित किया गया है। जबकि पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बयान देते हुए कहा था कि कोई भी कहीं से हरिद्वार में बिना जांच-पड़ताल के आ सकता है । बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत स्वयं कोरोना पॉजिटिव हैं, और होम आइसोलेशन में है ।