Uttarakhand: CM Tirath Singh Rawat tests positive for Covid-19
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं । मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है । पिछले दिनों दिनों तीरथ सिंह रावत हरिद्वार के महाकुंभ में दो बार गए थे । इसके अलावा जब से वे मुख्यमंत्री बने हैं तब से हर रोज लोगों से मिल रहे हैं । उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर लिखा, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं। बता दें कि देश में एक बार फिर कोरोना का कहर तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है । हर रोज लगभग 45 से हजार के आसपास मरीज मिल रहे हैं ।
https://platform.twitter.com/widgets.jsमेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021