भाजपा ने बंगाल चुनाव के लिए जारी किया अपना घोषणा पत्र, महिलाओं और किसानों को किये नए वादे

भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी का दिया है। इस घोषणा पत्र को जारी करते हुए केंद्रिये गृह मंत्री अमित शाह ने यह कहा की यह भाजपा की घोषणा पत्र नही बल्कि संकल्प पत्र है।
भाजपा अपने संकल्प पत्र के सभी वादों को पुरा करेगी।
जानें क्या है
भाजपा के नए संकल्प पत्र की खासियत :
- राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा, साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो रुकी है सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे।
- कड़ी होगी सीमा सुरक्षा की व्यवस्था।
- हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा।
- मत्स्य पालकों को हर वर्ष 6 हजार रुपये दिए जाएंगे।
- सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे।
- बिना इजाजत हर धर्म का त्योहार मनाया जाएगा।
- राज्य में सभी बेटियों के लिए केजी से पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क होगी
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सभी महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की व्यवस्था होगी।
- कृषक सुरक्षा योजना के तहत हर भूमिहीन किसान को हर वर्ष 4000 रुपये की सहायता देंगे।
- उत्तर बंगाल, जंगलमहल और सुंदरवन क्षेत्र में तीन नए एम्स बनाएंगे।
- सभी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा सातवें वेतन आयोग का लाभ।
- 11 हजार करोड़ रुपये की सोनार बांग्ला फंड की शुरुआत करेंगे, जो बंगाल के साहित्य, कला, संस्कृति और सारी विधाओं को प्रमोट करने का काम करेगा। हम निवेशकों के लिए इनवेस्ट बांग्ला की स्थापना करेंगे।
नोबल पुरस्कार की तर्ज पर टैगोर पुरस्कार और ऑस्कर पुरस्कार की तर्ज पर सत्यजीत रे अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड की शुरुआत की जाएगी।
https://platform.twitter.com/widgets.jsWe are committed to fulfilling the aspirations of our people of West Bengal. @BJP4Bengal’s Sankalp Patra is our resolve to build Sonar Bangla. Watch my address at the launch of #SonarBanglaSonkolpoPotro. https://t.co/yVTt48nCMc
— Amit Shah (@AmitShah) March 21, 2021