देश की कई महिलाओं ने इस विवादित बयान पर जताया विरोध

जब आप सार्वजनिक मंच से कुछ बोलते हो तब आपको बहुत सोच विचार कर बयान देने होते हैं। कभी-कभी एक शब्द भी मुंह से निकल गया तो भूचाल मचा देता है । अगर कोई नेता किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी कर दे तो समझ लीजिए विपक्षी पार्टी भी उसके पीछे पड़ जाती है । ऐसा ही कुछ उत्तराखंड की सियासत में तीन दिनों से मामला गरमाया हुआ है, बता दें कि देवभूमि में लोगों की ‘जुबान’ पर फटी जींस और संस्कार चल रहा है । जी हां हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की । ‘तीरथ ने कभी सोचा नहीं होगा कि मेरे संस्कार वाले उपदेश पर भी सियासत गर्म हो जाएगी’ । सबसे बड़ी बात यह है कि यह सीधे ही महिलाओं से जुड़ा मामला था । बात को आगे बढ़ाने से पहले आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ‘तीरथ सिंह ने सोमवार को बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला में महिलाओं के जींस पहनने पर नाराजगी जताते हुए संस्कार सिखाने की कोशिश की थी’ । जिसके बाद तीरथ सिंह के इन संस्कारित वाले विचारों पर भी देश भर में बहस छिड़ गई है । बहरहाल तीरथ सिंह रावत फटी जींस वाले बयान के बाद विपक्षी नेताओं के साथ महिलाओं के भी निशाने पर आ गए हैं । यही नहीं सोशल मीडिया पर भी तमाम तरह के कमेंट उनके खिलाफ ही जा रहे हैं । बुधवार को फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने भी मुख्यमंत्री के बयान की आलोचना की, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सीएम को महिलाओं के पहनावे को लेकर अपनी मानसिकता बदलनी होगी’। नव्या नंदा के ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब साथ मिला । आज गुरुवार को तीरथ के फटी जींस वाले बयान पर पूरी तरह ‘सियासी रंग’ ले लिया है। ‘तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा बयान पर इस कदर भड़कीं कि उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बेशर्म, बेहूदा आदमी तक बता डाला’। इसके बाद शिवसेना सांसद ‘प्रियंका चतुर्वेदी ने भी तीरथ सिंह रावत के बयान पर टिप्पणी की। प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा’। इसके अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम को लड़कियों के जीन्स पहनने से दिक्कत है।
तीरथ सिंह रावत के बयान के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी कूद पड़ी—-
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर कांग्रेस खूब जोर-शोर से यह मुद्दा उछालने में लगी हुई है । कांग्रेस पार्टी द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत के बयान की आलोचना की जा रही है । उत्तराखंड के ‘पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत फेसबुक पर लिखा कि हमारे नए मुख्यमंत्री महिलाओं की फटी जींस पहनने पर या कटी हुई जींस पहनने पर बहुत खफा हैं। मुख्यमंत्री जी ये नया जमाना है, आपको तो मोदी जी, राम नजर आते हैं, कृष्ण नजर आते हैं और अब आप हमारी बेटियों की जींस पहनने पर भी कमेंट करने लग गए हैं’। वहीं उत्तराखंड के ‘कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इससे मुख्यमंत्री तीरथ के महिलाओं के प्रति विचार सामने आए हैं। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं का अपमान किया है। उन्हें प्रदेश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए’ । कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि भाषा की मर्यादा का पालन सभी को करना चाहिए। मुख्यमंत्री को चाहिए कि बच्चों को संस्कारवान बनाने की शुरुआत वे अपनी पार्टी नेताओं के घरों से करें।
गरिमा दसौनी ने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे कद के व्यक्ति को किसी के पहनावे पर ऐसी अभद्र टिप्पणी करना बिल्कुल शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत ने एक अमर्यादित और ओछी टिप्पणी की है कि आजकल के बच्चे फटी जींस पहनकर अपने आप को बड़े बाप का बेटा समझते हैं। मुख्यमंत्री होने से आपको यह प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता कि आप किसी के व्यक्तिगत पहनावे पर टिप्पणी करें । दूसरी ओर अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुटी आम आदमी पार्टी ने भी तीरथ सिंह रावत के इस बयान को लपकने में देर नहीं लगाई । उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, ‘ये देखो बेटियों, यह हैं आपके मुख्यमंत्री जिन्हें आपके कपड़ों पर तंज कसना है, लानत है ऐसे मुख्यमंत्री पर’। यहां हम आपको बता दें कि भारत के नागरिक को क्या खाना है, क्या पीना है, क्या पहनना है इसकी आजादी संविधान देता है। लेकिन जिस संविधान की कसम खाकर तीरथ सिंह रावत इसी महीने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं । उसके बाद उन्होंने सोचा कुछ संस्कारित बातें कर लिया जाए । इसी को ध्यान में रखते हुए तीरथ रावत जब बाल अधिकार संरक्षण आयोग की कार्यशाला में पहुंचे तो संविधान की जगह अपने हिसाब से संस्कारों की ज्ञान गंगा बहाना बहाने लगे । लेकिन उनका यह उपदेश महंगा पड़ गया है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsRipped Jeans aur Kitab.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 18, 2021
The country’s ‘sanskriti’ & ‘sanskaar’ are impacted by men who sit and judge women and their choices. Soch badlo Mukhyamantri Rawat ji, tabhi desh badlega. #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/qYXcN88fY6
https://platform.twitter.com/widgets.jsIf you want to wear ripped jeans make sure coolness quotient is of this magnitude as in these pics, so that it looks like your style not your state a homeless beggar who hasn’t got allowance from parents this month, most young people look like that these days #RippedJeansTwitter pic.twitter.com/hc14cLxQDE
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 18, 2021
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने युवतियों के फटी जींस पहनने पर दिया विवादित बयान, जतायी अपनी नाराजगी