
राजस्थान शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय, पांचवी तक के विद्यार्थियों की नहीं होगी परीक्षा

कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन अब दुबारा बढ़ता जा रहा है। इस खतरे को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा तक मौजूदा शिक्षा सत्र में कोई परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है। इस दौरान पहली कक्षा से 5वीं तक के छात्रों को ‘आओ घर से सीखें कार्यक्रम’ के तहत किए गए आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। राजस्थान सरकार के फैसले के अनुसार बच्चों को एक अप्रैल 2021 को प्रमोट किया जाएगा और इसके लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।इन कक्षाओं के बच्चों को आकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं