Breaking: MiG-21 crashes in central India
वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायुसेना का विमान मिग-21 बाइसन विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। भारतीय वायुसेना की ओर से बताया कि मिग-21 बाइसन विमान आज मध्य भारत के एक एयरबेस से प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था, तभी हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए हैं।
https://platform.twitter.com/widgets.jsThe IAF lost Group Captain A Gupta in the tragic accident. IAF expresses deep condolences and stands firmly with the family members. A Court of Inquiry has been ordered to determine the cause of the accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 17, 2021