UK Prime Minister Boris Johnson To Visit India At End Of April
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल में करेंगे भारत का दौरा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले महीने अप्रैल अंत में भारत का दौरा करने वाले हैं। यह जानकारी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने सोमवार को दी गई है। बता दें की यूरोपियन संघ से अलग होने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत का यह दौरा पहला प्रमुख अंतरराष्ट्रीय यात्रा होगा इस यात्रा के दौरान ब्रिटेन के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। साथ हीं इसके अलावा बोरिस जॉनसन की यात्रा का मुख्य उद्देश्य चीन पर भी नजर रखना होगा।
दरअसल भारत ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आमंत्रित किया था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इस दौरे को रद्द करना पड़ा था, लेकिन अब जब स्थिति थोड़ी सामान्य होती नजर आ रही है तब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का यह दौरा काफी अहम भी माना जा रहा है।