बांग्लादेश के आजादी के 50वीं सालगिरह पर पीएम मोदी समेत कई विश्व नेता कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

बांग्लादेश की पाकिस्तान से आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाले इस महीने के समारोहों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव की सरकारों के प्रमुखों सहित विश्व के कई नेता भी सम्मिलित होने वाले हैं।
बता दें की इस साल अगले महीने में बांग्लादेश की पाकिस्तान से आजादी मिलने की 50वीं वर्षगांठ 17 से 27 मार्च तक विभिन्न समारोहों का आयोजन किया जायेगा।इस दौरान बांग्लादेश में आजादी की 50वीं वर्षगांठ और राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी साथ-साथ मनाई जायेगी।
PM Modi ‘Matua Mahasangha’ outreach in Bangladesh around West Bengal polls