

दिनांक- 16 मार्च 2021
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – प्रमादी
युगाब्दः- 5122
विक्रम संवत- 2077
शक संवत -1942
अयन – उत्तरायण
गोल – दक्षिण
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- तृतीयातीया
नक्षत्र – अश्विनी
योग – ब्रह्म
करण- तैतिल
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌼दिनमान:- 11 घंटा 40 मिनट ।
🌓अर्धप्रहरा:- {दिन का} प्रा. 7:32 से 9:02 एवं म. 1:32 से 03:00 तक ।
🌞पाक्षिक सूर्य— पू.भा. नक्षत्र में
🌻🌸सांस्कृतिक कोश🌸🌻
कालिय नाग के माता का नाम कद्रू और पिता का नाम कश्यप था ।
🌚 राहु काल :- दिन के 3:08 से 4:37 बजे तक ।
🌺🌼 सुविचार 🌼🌸
करने से पूर्व अच्छी तरह सोचें । फिर जो होता है उसे प्रसन्नता से स्वीकार करें ।