
आईएसआईएस से जुड़े मामले में एनआईए की दिल्ली, केरल और कर्नाटक में छापेमारी
आईएसआईएस से संबंधित आतकंवादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में चार महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी दिल्ली, कर्नाटक और केरल में पांच जगहों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक ये छापेमारी दिल्ली के जाफराबाद इलाके, केरल के कोच्चि और बंगलूरू में चल रही है। उसी मामले में महिलाओं से पूछताछ के बाद आज की छापेमारी की जा रही है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, आईएसआईएस से जुड़े एक पुराने मामले की जांच पड़ताल के दौरान एक आतंकवादी संगठन के लिए काम कर रहे कुछ लोगों के एक मॉड्यूल के बारे में पता चला जिसके बाद पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।