Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

Happy Birthday Aamir Khan Mr. Perfectionist – Aamir Birthday Special

अपने बेजोड़ अभिनय के बल पर आमिर खान बन गए बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’

आज बात करेंगे बॉलीवुड की । फिल्म इंडस्ट्रीज में बहुत कम ऐसे कलाकार हैं जिनकी फिल्मों के रिलीज होने का उनके प्रशंसकों में बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्हीं में से एक एक्टर हैं आमिर खान । फिल्म इंडस्ट्रीज में उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ नाम दिया गया है । आज यह अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं । 56 साल के हो चुके आमिर का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। आइए आज आमिर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके फिल्मी सफर के बारे में । आमिर के पिता ताहिर हुसैन और चाचा मंसूर खान फिल्म इंडस्ट्रीज के मशहूर निर्माता-निर्देशक रहे हैं। घर में फिल्मी माहौल होने की वजह से आमिर ने बचपन से ही फिल्मी दुनिया में बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की थी । वर्ष 1973 में आई ‘यादों की बारात’ में वे चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे । उसके बाद वर्ष 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘होली’ में भी वह दिखाई दिए थे । आमिर खान के लिए वर्ष 1988 सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है । इस साल एक्टर के रूप में आमिर खान की पहली रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत से कयामत’ तक उन्हें ऊंचाइयों की बुलंदियों पर ले गई । यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म साबित हुई । इसकेेेे बाद बॉलीवुड में आमिर को ‘चॉकलेटी हीरो’ का खिताब मिल गया । इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस जूही चावला थीं। कयामत से कयामत तक ने फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम भी किए । फिल्म में ‘पापा कहते है बड़ा नाम करेगा’ गाना लोगों के जुबां पर अभी भी चढ़ा हुआ है। इसके बाद तो जूही और आमिर की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी। इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। यहां हम आपको बता दें कि आमिर खान ने लीग से हटकर फिल्में करने की कवायद शुरू की जिससे उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली । आमिर का जुदा अंदाज सभी को खूब भाता है। आमिर अपनी फिल्म की कहानी से लेकर तकनीकी पहलू तक पर बारीकी से काम करते हैं। यही वजह है कि भले ही साल दो साल में उनकी एक फिल्म आए लेकिन हर फिल्म अलग हटकर होती है ।

इन फिल्मों में आमिर खान का अभिनय दर्शकों ने खूब सराहा—

फिल्म कयामत से कयामत तक की सफलता के बाद आमिर खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा । इसके बाद वे राख दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, हम हैं राही प्यार के, अंदाज अपना अपना, बाजी, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, इश्क, अर्थ, सरफरोश, मन, अकेले हम अकेले तुम और सरफरोश दिल चाहता है, लगान, गजनी, फना, रंग दे बसंती, 3 इडियट, धोबी घाट, धूम 3, पीके और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी फिल्म में नजर आए । इन फिल्मों में आमिर के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा । आमिर खान ने अपने अभिनय के बल पर कई बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी जीता । लगान, तारे जमीन पर और 3 इडियट के लिए आमिर खान ने तीन बार नेशन अवॉर्ड सेेेे सम्मानित किए गए । इसके साथ उन्हें भारत सरकार ने साल 2003 में पद्मश्री और साल 2010 में पद्म भूषण से नवाजा गया। पिछले एक साल से एक्टर और निर्माता-निर्देशक आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तैयारी में लगे हुए हैं । यह फिल्म बहुत ही बड़े बजट की है । जिसमें आमिर एक पंजाबी व्यक्ति के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान भी दिखाई देंगी। लाल सिंह चड्ढा’ ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी अडैप्टेशन है। ऑरिजनल फिल्म में टॉम हैंक्स लीड रोल में दिखाई दिए थे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि आमिर खान के भाई फैजल खान भी एक्टर हैं जिन्होंने बस्ती, बॉर्डर हिंदोस्तान का दुश्मनी, मेला जैसी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता आमिर खान की पत्नी किरण राव को भी फिल्मों की बारीकियों की समझ हैं । फिल्मों के चयन पर भी किरण राव आमिर को अपनी सलाह देतीं रहती हैं ।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।