उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएसपी के जदयू में विलय की घोषणा की, बताया इसे जनता का आदेश, नीतीश कुमार की बताया बड़ा भाई

उपेंद्र कुशवाहा ने आरएलएसपी के जदयू में विलय कि धोषणा की और बताया कि आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में पार्टी के विलय का निर्णय लिया गया। साथ हीं उन्होंने नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताया और जदयू के साथ मिल कर काम करेने की बात कही । उपेंद्र कुशवाहा ने इस मिलन से बिहार को फायदा होने की बात कही एवं इसे राजनीतिक सौदेबाजी नहीं समझने की सलाह भी दी। जदयू में अपनी आगे की भूमिका पर उन्होंने कहा कि यह सब नीतीश कुमार हीं तय करेंगे।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता का हुक्म था और उसी आदेश का पालन करेंगे और एजुकेशन को लेकर अब साथ काम करेंगे।