Assembly Elections 2021 LIVE: Rajnath Singh to address 3 election rallies in Assam

India-China Army delegation talks, will continue: Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज असम में तीन चुनावी जनसभाओं को करेंगे सम्बोधित

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज असम के दौरे पर हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह बिश्वनाथ और गोलाघाट जिलों में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सिंह की इनमें से दो रैलियां गोहपुर में चाय बागानों में होगी। गोहपुर एक ऐतिहासिक स्थान है, जो भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़ा हुआ है।
रक्षा मंत्री की एक रैली बिश्वनाथ निर्वाचन क्षेत्र के तहत सदरु टी एस्टेट में और एक अन्य रैली डेफलाघुर टी एस्टेट में संबोधित करेंगे। इस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रमोद बोर्थाकुर चुनाव लड़ रहे हैं।