
आज नंदीग्राम में किसान महापंचायत करेंगे राकेश टिकैत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को अब 100 दिन से ऊपर हो चुके हैं लेकिन किसानों का प्रदर्शन जारी है। वहीं अब संयुक्त किसान मोर्चा नेता और ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। आज संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत बंगाल पहुंच रहे हैं। इस दौरान राकेश टिकैत नंदीग्राम और कोलकाता में रैली करेंगे। इसके अलावा कोलकाता में आज सुबह 11 बजे होने जा रही महापंचायत रैली में भी राकेश टिकैत हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम चार बजे नंदीग्राम से किसान सरकार की तरफ से लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ भाषण देंगे।