
भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल चुनाव को देखते हुए अपने पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। स्टार प्रचरकों की लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, फगन सिंह, मनसुखभाई, जुअल ओरम, शुभेंदु अधिकारी और रजीव बनर्जी जैसे बड़े नाम शामिल है।
इनके अलावा अरविंद मेनन, अमित मालवीय, बाबुल सुप्रीयो, देवश्री चौधरी, नरोत्तम मिश्रा, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सैय्यद शहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी, रूपा गांगुली, लॉकेट चैटर्जी, राजू बनर्जी, अमिताभ चक्रवर्ती, ज्योतिमय सिंह महतो, सुभाष महतो, सुभाष सरकार, मिथुन चक्रवर्ती, कुनार हमेब्रम, यस दासगुप्ता, श्रबंती चटैरी, पायल सरकार और हिरन चटर्जी को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है।
बता दें की पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होगा। जहाँ 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, और दो मई को वोटों की गिनती होगी।