

कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत की 17वीं मंजिल पर भीषण आग लगने घटना सामने आई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और अन्य कई लोग घायल हैं। फिलहाल बिल्डिंग के ज्यादातर हिस्सों आग पर काबू पा लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में 2 आरपीएफ के जवान, एक एएसआई और चार दमकल कर्मचारी शामिल हैं।राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। वहीँ इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी ने स्थिति का जायजा लेने पहुँचीं।