Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

Delhi Assembly’s budget session – Delhi’s budget session starts from today

Chief minister Arvind Kejriwal

दिल्ली सरकार आज पेश करेगी बजट, शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा होगा सबसे अहम

Chief minister Arvind Kejriwal
Chief minister Arvind Kejriwal

आज से दिल्ली सरकार अपना बजट पेश करने वाली है। यह बजट सत्र 8 मार्च से 16 मार्च तक चलेगी।
दिल्ली सरकार का इस बार का बजट काफी खास होने वाला है। एक ओर जहां पुरा देश कोरोना संक्रमण की वजह से चरमराई अर्थव्यवस्था को झेल रही है, इस से निकलने की कोशिश और अगामी वित्त वर्ष 2021-22 की अर्थव्यवस्था का पूरी तरह से सुचारु करने के लिए भी रोड मैप पेश की जायेगी। साथ अगामी एमसीडी चुनाव को लेकर भी बड़ी-बड़ी घोषणाए भी हो सकती है। इसके अलावा दिल्ली सरकार की बजट में सभी को कोरोना के मुफ्त टीकाकरण में बजट में अलग से आवंटन की व्यवस्था भी हो सकती है। साथ हीं शिक्षा पर मुख्य फोकस रखने वाली सरकार बजट में सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी पेश कर सकती है। बजट प्रस्ताव में देश की राजधानी दिल्ली में कितने सैनिक स्कूल खोलने जाएंगे और क्या होगा रोडमैप इसकी जानकारी मिलेगी।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।