प्रधानमंत्री एवं बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ‘ब्रिगेड चलो’ रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए हुंकार भरेंगे।
साथ ही पीएम मोदी भाजपा के द्वारा शुरू की गई ‘परिवर्तन यात्रा’ का समापन भी करेंगे। प्रधानमंत्री ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के साथ चुनावी अभियान का बिगुल फूकते नजर आयेंगे।
बता दें की चुनाव आयोग के द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीख के घोषणा के बाद आज होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में भाजपा का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा। उल्लेखनीय है कि इस रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत कई अन्य हस्तियों के भी मंच पर मौजूद रहने की उम्मीद है।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लंबे समय से काफी तेजी पर हैं, और पयासिया भी लगाए जा रहे हैं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में भी शामिल हो सकते हैं।