नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी की कमान ऋषि कट्टेल के हाथ

नेपाल में राजनीतिक उलट फेर के बीच नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने कम्युनिस्ट पार्टी की जिम्मेदारी अब ऋषि कट्टेल के हाथ में सौंप दी है। बता दें कि ऋषि कट्टेल ने साल 2018 में CPN-UML और माओवादी (केंद्र) के बीच विलय के बाद सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पंजीकृत की थी। उन्होंने दावा किया था कि कानून एक ही नाम के साथ दो दलों के अस्तित्व की अनुमति नहीं देता है।