Four dead, 30 injured as Haryana Roadways Bus collide in Aligarh
हरियाणा रोडवेज की बस अलीगढ़ के लोधा में हुई क्षतिग्रस्त, चार लोगों की मौत 30 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आज दोपहर एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटित हुई है। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है और वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें एक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
बता दें की यह घटना अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके में तब हुई जब अलीगढ़ की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज बस का अगला पहिया अचानक फट गया। भैया फटने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर बिजली के पोल से टकराती हुई खैर की तरफ से आ रही दूसरी हरियाणा रोडवेज से जा टकराई।
बस के टकराने से उसमें बैठे सभी यात्री चीखने चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के इलाके में खड़े किसानों ने उन्हें निकाला जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।