Sushant Singh Rajput Case: Narcotics Control Bureau (NCB) NCB Files Chargesheet in NDPS Court, 33 People Named

Bollywood: Remembering Sushant Singh Rajput on His First Death Anniversary
सुशांत सिंह ड्रग मामले में एनसीबी एक बार फिर से हुई एक्टिव, रिया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपी के खिलाफ दायर की चार्जशीट

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या और ड्रग्स से संबंधित मामले में एनसीबी ने विशेष एनडीपीएस अदालत में सुशांत सिंह राजपूत के गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ 33 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। एनसीबी के दायर चार्जशीट में 33 अभियुक्तों और 200 गवाहों के बयान हैं। चार्जशीट के हार्ड कॉपी में 12,000 से अधिक पेज और डिजिटल प्रारूप में लगभग 50,000 पृष्ठ अदालत में पेश किए गए है। इस मामले में कुल 38 आरोपी हैं। इनमें से 5 फरार हैं, जबकि NCB ने 33 लोगों को अब तक अरेस्ट किया है।
बता दें की एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने बताया कि सुशांत 2016 से ही ड्रग ले रहे थे और वह सुशांत के लिए ही ड्रग्स मंगाती रही हैं। रिया एनसीबी के सामने यह स्वीकर कर चुकी है कि उसने पार्टियों में कभी-कभार शौकिया तौर पर ड्रग्स या शराब का सेवन किया है। पिछले साल जाँच के दौरान इस मामले में रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया था और उसे एक महीने जेल में भी रहना पड़ा था। एनसीबी की ओर से तैयार की गई चार्जशीट में कुल 33 लोगों का नाम शामिल है।