
दिल्ली के उत्तरी-पश्चिमी इलाके के शकूरपुर में एक सुसाइड की घटना सामने आई है, जहाँ बीती रात एक ही परिवार के दो मासूम समेत मां ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला का नाम सविता देवी है, जिसने अपने दो मासूम बच्चों को पहले पंखे से लटका कर उन्हें मार डाला फिर पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। दोनों बच्चों में एक का नाम आदित्य है जिसकी उम्र 3.6 साल और छोटी बेटी नांशिका की उम्र महज 4 महीने ही थी। पड़ोसियों ने जब ऊपर रोने की आवाज सुनी तो उन्हें लगा कि परिवार में झगड़ा हो रहा होगा लेकिन जब पड़ोसी ऊपर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति जिसके घर का दरवाजा अंदर से बंद था, वह बाहर से चिल्ला-चिल्ला कर रो रहा था। जिसके बाद उन्होेंने दरवाजा खोलने की भी कोशिश की लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने धक्के मारकर जबरन दरवाजा खोला गया। मृतक महिला के पति का नाम किशोर है, जो बिहार का रहने वाला है और यहां सपरिवार एक किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर रहते थे।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया गया । पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।