
भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर को मंगलवार देर रात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल स्थिति में आयुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बता दें की रात लगभग 2:30 बजे आयुष को छठे मिल पर गश्त कर रहे पुलिस वालों ने देखा तो उठाकर ट्रामा सेंटर लाए।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात भाजपा सांसद का बेटा आयुष गाड़ी से निकला था। छठे मिल पर गाड़ी रोकी तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। गोली लगने से आयुष घायल हो गया। वही इस घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसने अपने साले से गोली चलवाई है और आयुष ने इस घटना की साजिश की थी।