
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा जल्द करेगी अपने उम्मीदवारों की सूची

आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वैसे में भारतीय जनता पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है। आने वाले 4 मार्च को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है, इसके अलावा 3 मार्च को बीजेपी बंगाल के कोर ग्रुप की बैठक होगी। इस बैठक में अमित शाह, जेपी नड्डा भी शामिल रहेंगे। भाजपा के इस बैठक में बंगाल और असम के पहले फेज के लिए उम्मीदवारों का भी ऐलान हो सकता है।
बता दें की भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,अमित शाह, राजनाथ सिंह, भूपेंद्र यादव जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद हैं, जो उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगायेंगे।